- चुरू निवासी प्यारेलाल जालोर जिले में करता है फाइनेंस का कार्य
जालोर. जालोर कोतवाली थाने में एक फाइनेंसर ने उससे 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित जालोर जिले में फाइनेंसर का काम करता है। चुरू हाल बड़ी पोल निवासी प्यारेलाल पुत्र रामकरण जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह परिवार सहित जालोर में निवास करता है तथा मेहनत मजदूरी करके मेरे व मेरे परिवार का भरण पोषण करता हूँ। 05 जून 2023 को सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर एक अज्ञात नंबर 9866898829 से व्हाट्सअप के जरिये बार बार उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है तथा कह रहा है कि 25 लाख रुपए की व्यवस्था कर ले तो मैं तुझे छोड़ दूंगा, सुबह से करीब पन्द्रह बीस मैसेज उसके मोबाइल पर भेजे है तथा मैसेज के जरिये बार बार धमकी भरे व गलत मैसेज कर रहा है।
उसने रिपोर्ट में बताया कि उक्त व्यक्ति अपने आप को लॉरेन्स विश्नोई का आदमी रोहित गोदारा बता रहा है, इस प्रकार के धमकी भरे मैसेज आने से उसके व उसके परिवार का जीना हराम हो गया है। उसे अंदेशा है कि उपरोक्त नंबर का व्यक्ति उसके व उसके परिवार के साथ संज्ञेय अपराध कारित कर सकते है। इसलिए मोबाइल पर व्हाट्सअप मैसेज के जरिये बार बार मारने की धमकी दे रहा है तथा उससे 25 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है। इधर, जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित जिले में विभिन्न स्थानों पर फाइनेंसर का कार्य करता है। इस कारण सम्भवतया कोई आपसी लेनदेन से जुड़ा मामला भी हो सकता है।
इनका कहना है…
पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू कर दी है।
- राजेन्द्रसिंह, थानाधिकारी, कोतवाली, जालोर