जालोर. जिले के भाद्राजून क्षेत्र के कांबा व चुंडा गांव में शुक्रवार को महंगाई राहत कैंप का आयोजन हुआ। शिविर में आमजन को योजनाओं से वाकिफ कराते हुए रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव सरोज चौधरी, भाद्राजून ब्लॉक अध्यक्ष गलबाराम मीणा, कुंडा सरपंच चंपा देवी, पांचोटा सरपंच सुरताराम मीणा, कालूराम निंबला, कानाराम सिंगल व युसूफ खान समेत कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आमजन के लिए विकास की गंगा बहाई है। बुजुर्ग, गरीब, महिला व जरूरतमंद लोगों के लिए कई योजनाओं से लाभ दिया जा रहा है। 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है। गैस सिलेंडर की दर को कम किया गया है। आमजन ने भी गहलोत सरकार द्वारा किए कार्यों की तारीफ की और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। शिविर में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। इसी प्रकार देसू में राहत शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेता सवाराम पटेल , पूर्व प्रधान भँवरलाल मेघवाल, मण्डल कांग्रेस भंवरानी के अध्यक्ष मिठलाल दर्जी, युवा कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष आमसिह परिहार ने निरीक्षण कर राहत प्रमाण पत्र व राजस्व बँटवाड़े वितरण किये।
कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने लाभार्थियों को संबोधन में कहाँ कि वर्ष 2014 के बाद अपने देश में महंगाई , बेरोज़गारी , आर्थिक असमानता तेज गति से बढ़ रही है,जिससे आमजन का जीवन ख़तरे में है रोज़ मर्रा की वस्तुएँ महँगी हो गई। आमजन की पहुँच से दूर हो गई। युवा बेरोज़गार हो गया।