- स्पाइन सर्जरी का ऑपरेशन कर मरीज को दी राहत
जालोर. जिले के आहोर कस्बे के कृष्णा हॉस्पिटल में रीढ की हड्डी (मनके) का सफल ऑपरेशन डॉ लक्ष्मण पटेल द्वारा किया गया।मरीज के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर हॉस्पिटल लाया गया। एक्स-रे व सीटी स्कैन करने पर रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर था। जिसमें डॉ पटेल ने भर्ती कर ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज को दर्द में आराम मिला। पांच दिन बाद अस्पताल से छुटटी दी गई।
हॉस्पिटल प्रबंधक मोहन चौधरी व कृष्णाराम चौधरी ने बताया कि रीढ़ की हड्डी का क्षेत्र का पहला सफल ऑपरेशन डॉ पटेल द्वारा किया गया। कृष्णा हॉस्पिटल में हड्डी के सभी ऑपरेशन जोड़ बदलना आदि जनरल सर्जरी में हर्निया, अपेंडिक्स , पित्त थैली की पथरी, यूरोलॉजी में किडनी की पथरी, प्रोस्टेट पेशाब की थैली की पथरी चिरंजीवी में निःशुल्क किये जाते है। अब रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। अब डॉ पटेल की ओर से कृष्णा हॉस्पिटल में नियमित सेवाएं दी जाएगी।