जालोर. महिलाओं के निवेश में भागीदारी बढ़ाने एवं उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2023 माह में महिला सम्मान एवं बचत पत्र योजना प्रारम्भ की गई. इस लाभकारी योजना से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से डाक विभाग द्वारा विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है.
आज अधीक्षक डाकघर सिरोही विनय कुमार खत्री ने जालोर प्रधान डाकघर में समस्त कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करके जालोर जिले में महिला सम्मान बचत पत्रों हेतु अभियान का आगाज किया. अधीक्षक डाक घर सिरोही ने सभी कर्मचारियों को उनको दिये गये लक्ष्यों की पूर्ति हेतु योजनाबद्ध कार्य करने का आव्हान किया तथा उन्होंने बताया कि देश भर मे दिनांक 14 व 15 जून 2023 के लिए महिला सम्मान बचत पत्रों के खाते खोलने के लक्ष्य प्राप्त हुए, इस अभियान का नाम “FUSION 2.0” रखा गया है.
अधीक्षक डाकघर ने बताया कि महिलाओं के बचत के लिए अब तक जितनी भी योजनाएं भारत सरकार ने लागू की है उनमें से सबसे बेहतर एवं लाभकारी योजना महिला सम्मान बचत पत्र योजना साबित हो रही है क्योंकि इसमें निवेश मात्र 2 वर्ष का हे और ब्याज की दर 7.5 % है यह खाता 6 माह पूर्व कभी भी बंद करवाया जा सकता है
जालोर जिले के समस्त डाक कर्मियों ने बैठक मे अधीक्षक महोदय को आश्वस्त किया कि वे ना केवल दिये गये लक्ष्य पूर्ण करेंगे बल्कि लक्ष्य से भी अधिक इस योजना का फायदा जिले की प्रत्येक महिला तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. इस बैठक में जालोर जिले के सहायक अधीक्षक डाकघर श्री रमेश जांगिड़ एवं पोस्टमास्टर खेताराम खत्री भी उपस्थित रहे.
महिला सम्मान बचत पत्र की विशेषताएं :-
1. योजना अवधि दो वर्ष की है
2. 40 % राशि एक वर्ष बाद विशेष परिस्थितियों में निकाल सकते है
3. 6 माह बाद खाता बंद करवाने की सुविधा
4. 7.5 % ब्याज वार्षिक व गणना त्रैमासिक चक्रवर्ती आधार पर
5. 1000 रुपये न्यूनतम से लेकर अधिकतम 2 लाख तक निवेश किया जा सकता है
6. 3 महीने के अंतराल में कई खाते खोले जा सकते है
7. छोटी बच्चियों का भी खाता खोल सकते है
8. सभी डाकघरों में यह योजना चालू है