भीनमाल. निकटवर्ती नरसाना गांव में सुथार समाज राठौड़ व चौहान पट्टी द्वारा नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में मंदिर शिखर पर लाभार्थी परिवारों द्वारा अमर ध्वजा चढ़ाई गई। इस दौरान फले चुन्दडी का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। गुरुवार को प्रातः पूजन, महाभिषेक के साथ अभिजीत मुहूर्त में मंदिर शिखर पर जैसे ही कलश स्थापना हुई तो वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान विश्वकर्मा के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस दौरान मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन
महोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकार राजू सुथार एंड पार्टी बालोतरा, संत कन्हैयालाल द्वारा एक से बढ़कर एक भगवान विश्वकर्मा के प्रस्तुति दी गई। गुरुवार को संत महात्माओं का सम्मान स्वागत किया गया। महा प्रसादी में नरसाना सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।