- उड़ान योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओं व किशोरियों को लाभांवित करने के दिए निर्देश
जालोर. जिला कलक्टर निशान्त जैन के निर्देशानुसार राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन के साथ ही पूरक पोषाहार की आपूर्ति व वितरण के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा बुधवार को जिले में स्थित विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु व महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई ने आंगनवाड़ी केन्द्र रामदेव कॉलोनी जालोर एवं लेटा, आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र केरावास 113, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सांदू द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र जसवंतपुरा 4 व डोरडा, सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई द्वारा दहियावाटी छात्रावास सायला-9, सायला 3 व 5, वालेरा 1 व 2, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र रानीवाड़ा 5 व 6, जालेरा खुर्द, आमपुरा व रानीवाड़ा खुर्द, सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर द्वारा वार्ड नं. 16 मेघवालों का वास व वार्ड नं. 12 जीनगर कॉलोनी, सायला विकास अधिकारी मनमोहन मीणा द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र ओटवाला व उम्मेदाबाद, जालोर विकास अधिकारी दिनेश गहलोत द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र बागरा, सांचौर विकास अधिकारी तुलसाराम पुरोहित द्वारा डेडवा 2, पुरोहितों की ढाणी डेडवा, भीलों की ढाणी भादरणा व चौरा 1 में आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उड़ान योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओं, किशोरियों व स्कूली छात्राओं को प्रतिमाह निःशुल्क 12 सेनेटेरी नैपकिन का वितरण कर उन्हें लाभांवित करने के निर्देश दिए साथ ही उड़ान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पूरक पोषाहार की आपूर्ति व वितरण के साथ ही गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सेनेटरी नैपकिन एवं पूरक पोषाहार वितरण व्यवस्था एवं रिकॉर्ड संधारण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।