DDT News
जालोरप्रदेशमौसम

Rajasthan Weather : राजस्थान में आंधी बारिश का यलो अलर्ट जारी, जानिए मौसम अपडेट

जालोर. राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और पंजाब के आसपास एक्टिव साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर आज भी प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ समेत 6 से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बुधवार को भी 40KM की स्पीड से धूलभरी हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके साथ कुछ जगहों पर बादल छाने के साथ ही बारिश या बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं।

इससे पहले मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में आए बवंडर के साथ बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बाड़मेर, चूरू जैसलमेर एरिया में जगह-जगह मिट्‌टी हो गई और अंधड़ की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। बाड़मेर के पचपदरा में 15, समदड़ी में 10MM पानी बरसा। इधर, चूरू के सुजानगढ़ में भी 8MM बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं, झुंझुनूं, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, जैसलमेर, नाथद्वारा एरिया में भी हल्की बारिश हुई।

Advertisement
42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा

इधर, राज्य में मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्मी कोटा जिले में रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारां, चूरू, धौलपुर, बाड़मेर, टोंक, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा। हालांकि इन सभी शहरों में अब भी तापमान सामान्य से नीचे है।

आज इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर जिलों में 30-40KM स्पीड से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसी तरह 8 और 9 जून को भी राजस्थान के कई हिस्सों में इसी तरह का अलर्ट जारी किया है।

Advertisement
विज्ञापन
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 38.2 23.8
बाड़मेर 40.4 26
भीलवाड़ा 40.4 22.8
बीकानेर 39 24
चित्तौड़गढ़ 40.4 21.2
चूरू 40.4 23
जयपुर 38.8 25.5
जैसलमेर 39.2 26
जोधपुर 39.4 23.3
कोटा 42 27.5
पिलानी 38.5 22.5
सीकर 37.2 18.5
गंगानगर 35.5 21.2
उदयपुर 38.2 22.4
विज्ञापन

Related posts

निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में हुए 213 पुरुष व महिलाएं लाभान्वित

ddtnews

सिलासन में सब स्टेशन के लिए कार्यादेश जारी, 1 करोड़ 36 लाख का होगा कार्य

ddtnews

वर्तमान में गांधी दर्शन एवं विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने की महती आवश्यकता- मनीष कुमार शर्मा

ddtnews

सांसद पटेल की रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश से मुलाकात, विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज के बारे में की चर्चा

ddtnews

दादा पर हमले का बदला लेने के लिए पोते ने दो लाख की सुपारी देकर विजयराज देवासी की ले ली जान

ddtnews

संत शीतलाइनाथ महाराज को सर्वसमाज ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

ddtnews

Leave a Comment