जालोर. आहोर उपखण्ड क्षेत्र के उम्मेदपुर, डोडियाली व रायपुरिया गाँव में महंगाई राहत शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, लोकपाल बृजेश बाजक, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति लीला राजपुरोहित, हरजी मण्डल अध्यक्ष पीरसिंह मालपुरा, सियाना मण्डल अध्यक्ष युद्धवीर राठौड़, उम्मेदपुर कैंप के संगठन प्रभारी विक्रमसिंह, जयंतीलाल प्रजापत , डोडियाली कैंप के संगठन प्रभारी वचनाराम मीणा, गोपालसिंह, रमेश कुमार मेघवाल बेदाना,रायपुरिया कैंप के संगठन प्रभारी राजेश राजपुरोहित,अमराराम देवासी ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
आहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उम्मेदपुर में आज प्रशासन गांवो के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप की शुरुआत राजीव गांधी सेवा केंद्र में डोडियाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर प्रभारी एसडीएम शैलेंद्रसिंह ,तहसीलदार हितेष त्रिवेदी,विकास अधिकारी मंशाराम मेघवाल ने की। वहीं रायपुरिया कैंप की शुरुआत जालोर एसडीएम दौलतराम चौधरी, तहसीलदार पारसमल राठौड़,विकासअधिकारी दिनेश गहलोत की। उम्मेदपुर में कैंप की अध्यक्षता सरपंच स्वरुप कंवर , डोडियाली सरपंच बलाराम देवासी व रायपुरिया में कैंप की अध्यक्षता रीना मेघवाल ने की।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। इस दौरान जोशी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में गहलोत की इन योजनाओं से महिलाओं के रसोई के बजट में राहत मिलेगी।कैंप में प्रदीप भट्ट, जोगाराम सियाना, पोकरलाल मेघवाल,हमीरसिह पचावना, ईश्वर सोलंकी,गलबाराम मोदी, गंगा सिंह बेदाना, हरिसिंह देवड़ा, रामलाल पुरोहित,हरसन देवासी,प्रतापसिंह देवाडा,विक्रम मेघवाल सहित कई लाभार्थी एवम विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण मौजूद रहे।