जालोर.
प्राकृतिक आपदा में मृत पशुओं का मुआवजा नहीं मिलने पर पीड़िता के समर्थन में शिवसेना ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सहायता की मांग की है। शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने बताया कि देबावास निवासी पीड़ित भाखराराम देवासी की 4 महीने पहले प्राकृतिक आपदा कारण 19 भेड़ – बकरियों की मौत हो गई थी। लेकिन पीड़ित को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। पीड़ित की आर्थिक स्थिति कामजोर होने के कारण परिजनों के लालन पालन के लिए 3 लाख रूपए किसी से उधार लेके 19 भेड़ – बकरिया लाई थी, जिनकी मौत हो चुकी है। इससे वह कर्जदार हो गया। उसके बाद
पीड़ित द्वारा मुआवजे हेतु सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर दी, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिल रहा है। पीड़ित सरकारी कार्यालय के बार बार चक्कर काट रहा है, सहायता नहीं मिली। जिसके बाद वह शिवसेना से मिला, जिस पर शिवसेना के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर सहायता की मांग की है।ज्ञापन के दौरान मौक़े पर शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, सुजाराम, सवाराम चौधरी एडवोके, गणेश एडवोकेट, सतरूदेवी, भरतनाथ, आदि सदस्य मौक़े पर मौजूद रहे।