DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

जीवन की ताजगी के लिए पौधरोपण अवश्य करें – डीएफओ भाटी

  • ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

जालोर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र, शिवाजी नगर जालौर एवं श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन आई हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के आरंभ में मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह भाटी डीएफओ, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पी सी पुंसल, इंजीनियर बीएल सुथार बीके रंजू दीदी मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारीज, जालौर एवं अध्यक्ष डॉ अमित मोहन नेत्र रोग विशेषज्ञ का शब्द द्वारा बीके ललित सिंह गुर्जर द्वारा स्वागत किया गया। बीके शिल्पा एवं इंदिरा माता द्वारा सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।

विज्ञापन

मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र सिंह भाटी जिला वन अधिकारी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण की तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संदेश दिया कि हर इंसान को जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा लगाया हुआ पेड़ जिंदा रखने के लिए सार संभाल करें। इससे पर्यावरण का सरंक्षण होता है। डॉक्टर पुंसल ने कहा कि वायु, जल के प्रदूषण रोकना भी पर्यावरण की रक्षा करना है। मानव द्वारा पॉलीथिन के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाना चाहिए। इंजीनियर भंवरलाल सुथार ने बताया कि विकास के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों को काटा जा रहा है, कटे पेड़ों की जगह पुनः 5 गुना पेड़ लगाना सुनिश्चित किया जाए जिससे शुद्ध हवा पानी मिल सके ,जो जीवन के लिए नितांत आवश्यक है। आई सर्जन डॉ अमित मोहन द्वारा संदेश दिया गया कि पेड़ की रक्षा करके पर्यावरण सुरक्षित रखा जा सकता है ।बीके रंजू दीदी ने अपने उद्बोधन में विस्तृत से कहा कि मानव जीवन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल, जमीन, और जंगल की विशेष सहयोग है। एक पेड़ 1 दिन में 230 लीटर ऑक्सीजन प्रदान करता है। सकारात्मक सोच से पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। सर्वप्रथम हर व्यक्ति अपने सोच को सकारात्मक बनाएं तभी सकारात्मक ऊर्जा प्रकृति को पर्यावरण को पहुंचा सकते।

Advertisement

श्री आदिनाथ ग्लोबल आई हॉस्पिटल के परिसर में अतिथि गणों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में आई हॉस्पिटल के प्रबंधक बीके ललित सिंह ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में आई सर्जन डॉक्टर मंजू मैडम, बीके शिल्पा बहन , शिवानी बहन ,बीके ललित भाई , अश्विन भाई,उगम सिंह भाई, विकास भाई, वालाराम, हस्तीमल सुथार , दीपक भाई, हॉस्पिटल के अनंत भाई मनतोष भाई, इंदिरा माता, आशा माता, नीतू बहन, और कई पेशेंट भी उपस्थित रहे। अंत में सभी को रंजू दीदी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

विज्ञापन

 

Advertisement

Related posts

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आएंगे सुराणा

ddtnews

गोपाल सुंदेशा बने शिवसेना जालोर नगर प्रमुख

ddtnews

सतीश पूनिया ने जालोर भाजपा नेता जाखड़ व माहेश्वरी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

ddtnews

सांसद पटेल ने की बनास डेयरी के चेयरमैन से मुलाकात कर राजस्थान के पशुपालकों के दुग्ध मूल्य एवं बोनस में वृद्धि करने की मांग

ddtnews

मतदाता जागरूकता के लिए साईकिल रैली का आयोजन

ddtnews

Leave a Comment