जालोर.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का जन्मदिन जालोर जिले के युवा कांग्रेस नेता खीमाराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर मनाया। इस दौरान बागरा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बच्चों को मिठाई बांटते हुए गहलोत की लंबी आयु की कामना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा कि गर्मी के सीजन में पक्षी पानी के लिए इधर उधर नहीं भटके इसके लिए परिंडे लगाए गए और पक्षियों को गर्मी में पानी आसानी से मिले इसको लेकर हमने वैभव गहलोत के जन्म दिवस को मनाने के लिए परिंडे लगाने का निर्णय लिया।
इस दौरान बागरा मंडल अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बच्चों को बिस्कुट बांटकर वैभव गहलोत के जन्म दिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जोगाराम मेघवाल सियाणा, कैलाश सरगरा, चांद मोहम्मद, आसिफ खान, आशु पंचाल, रमेश बोश, भरत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement