- वाहनों के नंबरों का दुरुपयोग होने की बताई शंका
जालोर. जालोर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने गुरुवार को एसपी को ज्ञापन सौंपकर उनके गाड़ी के नम्बर लगाकर शराब तस्करी करने का आरोप लगाया। ज्ञापन में बताया कि उनकी गाड़ी की नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर शराब तस्करी का कार्य किया जाना सामने आया है।

राव ने बताया कि अहमदाबाद के कृष्ण नगर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली की इनोवा गाड़ी के जैसी नंबर प्लेट लगाकर शराब तस्करी का कार्य करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें नगाराम ऊर्फ मोहन पुत्र धुखाराम देवासी सांचौर, कमलेश ऊर्फ कालू पुत्र देवीदास मराठी व कैलाश माली आबूरोड को गिरफ्तार किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी गाड़ी के नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर शराब तस्करी का कार्य किया जा रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। राजनीतिक द्वेष और इर्ष्याभाव के कारण उनके या उनके परिवार, कंपनी और स्टाफ को गाड़ी के नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर मान प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता हैं। इसीलिए पुलिस अधीक्षक से उचित जांच की मांग की है।