जालोर. उमंग अभियान के तहत मंगलवार को 4 जनों को भिक्षावृत्ति करते संरक्षण में लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग सिद्धु के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान ” उमंग – I” के अन्तर्गत बाल भिक्षावृति की रोकथाम के लिए तेजुसिंह उपनिरीक्षक पुलिस प्रभारी मानव तस्करी गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ जालोर मय जाब्ता व खींवसिंह राजपुरोहित अधीक्षक वात्सल्य चाईल्ड केयर होम द्वारा जालोर में अस्पताल चौराहा पर बसों में बैठे यात्रियों से पैसे मांगते हुए 03 बच्चों एवं पंचायत समिति से 01 बालक को दुकानदारों से भिक्षावृति करते पाये जाने पर संरक्षण में ले कर पुर्नवास हेतु बाल कल्याण समिति जालोर को पेश किया।
Advertisement