- डिस्कॉम द्वारा 262 गांवों में की गई विद्युत आपूर्ति बहाल, शेष गांवों के लिए कार्य तेजगति से जारी
जालोर. जिले में बीते दिनों तेज अंधड़ एवं बारिश के कारण 1 पॉवर ट्रांसफार्मर सहित 1208 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए जिसके कारण 343 गांवों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास ने बताया कि जिले में विगत दिनों तेज अंधड़ एवं बारिश के कारण रानीवाड़ा में 1 पॉवर ट्रांसफार्मर सहित 33 केवी के 55 पोल, 11 केवी के 860 पोल, एल.टी. लाईन के 293 पोल सहित कुल 1208 पोल क्षतिग्रस्त हुए। इसी तरह विभिन्न क्षमताओं के 94 वितरण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए जिसके कारण जिले के कुल 343 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित गांवों में से 262 गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल की जा चुकी है तथा शेष गांवों में नये पोल लगाकर एवं विद्युत तंत्र को दुरूस्त कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य द्रुतगति से जारी है।