DDT News
अपराधजालोर

भूपेंद्रसिंह होंगे आहोर के पहले वृत्ताधिकारी … क्या लक्ष्मण मीणा की मौत का कर पाएंगे पर्दाफाश??

– सांचौर, रानीवाड़ा, भीनमाल और साइबर क्राइम के डीएसपी भी बदले
– नया बना है आहोर पुलिस वृत
जालोर.
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने रविवार को 142 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिसके तहत जालौर जिले के 5 में से 4 वृत्ताधिकारी नए लगाए गए हैं। डीजीपी मिश्रा की ओर से जारी की गई लिस्ट में डीडीटी को मिली जानकारी के अनुसार बजट घोषणा में जालोर जिले के आहोर को नया पुलिस वृत घोषणा की थी। अब नए पुलिस वृत आहोर के लिए पहली बार भूपेंद्रसिंह को वृत्ताधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। भूपेंद्रसिंह इससे पहले बिलाड़ा (जोधपुर) में वृत्ताधिकारी लगे हुए थे।
इसी प्रकार देरावरसिंह सोढा को जालौर जोधपुर आयुक्तालय से साइबर क्राइम जालौर  में डीएसपी लगाया गया है। जालोर साइबर क्राइम के डीएसपी राजेश टेलर को केशोरायपाटन (बूंदी) के लिए तबादला किया गया है। इसी प्रकार पुष्पेंद्र वर्मा को जोधपुर से रानीवाड़ा वृत्ताधिकारी लगाया गया है। वहीं डीएसपी हिम्मतसिंह चारण को साइबर क्राइम नागौर से भीनमाल वृत्ताधिकारी लगाया गया है। जबकि  सीमा चोपड़ा को भीनमाल से जैतारण वृत्ताधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार मांगीलाल राठौड़ को आयुक्तालय जोधपुर से सांचौर का वृत्ताधिकारी लगाया गया है।
आहोर वृत्ताधिकारी के सामने चुनौती
जालोर जिले में आहोर नया वृत है। इसके अधीन आहोर, भाद्राजून, नोसरा थाना क्षेत्र आता है। आहोर उपखण्ड क्षेत्र में कई ब्लाइंड मर्डर केस अभी भी रहस्य बने हुए हैं। जिनका खुलासा अभी बाकी है। शंखवाली के नन्हे मासूम लक्ष्मण मीणा की मौत का पर्दाफाश नहीं हुआ है, घटना को दो साल बीतने को आये है। इसी प्रकार एक बुजुर्ग महिला व पुरुष की हत्याएं भी राज बनी हुई है। साथ ही क्षेत्र में बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही है। पिछले दिनों पादरली में हुई किशोरसिंह की हत्या का सही व समय पर अनुसंधान पूर्ण कर घटना में शामिल अपराधियों को सजा दिलाने की भी चुनौती नए वृत्ताधिकारी भूपेंद्रसिंह के सामने है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो डीएसपी के नाम रिजर्व
रानीवाड़ा व सांचौर के लिए नए वृत्ताधिकारी लगाने और तुरंत प्रभाव से ज्वाइन करने के आदेश तो दे दिए गए हैं, लेकिन वर्तमान में रानीवाड़ा के वृत्ताधिकारी शंकरलाल व सांचौर वृत्ताधिकारी रूपसिंह इंदा का नाम तबादला सूची में शामिल नहीं किया गया है। चूंकि सांचौर नया जिला गठन प्रक्रिया जारी होने के कारण सांचौर और रानीवाड़ा वृत्ताधिकारी क्षेत्र नए जिले के अधीन सम्भावित है। ऐसे में यहां व्यवस्थाओं में भी स्थान दिया जा सकता है।
पूर्व के अनुभवी अधिकारी लगे
सांचौर नया जिला गठन की तैयारियां जोरों पर है। नए वृत्ताधिकारी मांगीलाल राठौड़ इससे पहले सांचौर थानाधिकारी के रूप में काम कर चुके है। इसलिए यहां के क्षेत्र का अनुभव होने के कारण बेहतर पुलिसिंग में फायदा भी मिलेगा। इसी प्रकार भीनमाल में लगाये गए नए वृत्ताधिकारी हिम्मतसिंह चारण पूर्व में जालोर वृत्ताधिकारी रह चुके है। इसलिए इन्हें भी जिले के अनुभव का फायदा रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

Related posts

अनंत चतुर्दशी उद्यापन समारोह का हुआ आयोजन

ddtnews

Jalore news : सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी समेत पुत्र की मौत

ddtnews

प्रदेशभर में अभावों की सुनवाई करने वाले पाराशर के जालोर कार्यालय से पांच सौ मीटर दूर इतनी बड़ी समस्या से घिरे लोग, जहां जीना हो चुका दुभर

ddtnews

मेले में झूला लगाने वाले युवक ने दोस्ती कर फोन पर नाबालिग को बुलाया दो सौ किलोमीटर दूर, छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार

ddtnews

जिला स्तर सामूहिक गायन का कार्यक्रम स्टेडियम में हुआ संपन्न

ddtnews

Leave a Comment