- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेडिकल कॉलेज की दी थी सौगात, 325 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी, मेडिकल कॉलेज का जल्द निर्माण होगा शुरू
जालोर l राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा कुल 325 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। जिससे अब शीघ्र ही जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राज्य के निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के बिन्दु संख्या 55 की क्रियान्विति के क्रम में जिला जालोर में नवीन मेडिकल कॉलेज की स्थापना राजमैस के अंतर्गत किये जाने तथा मेडिकल कॉलेज की निर्माण लागत 250 करोड़ रू. एवं उपकरण, फर्नीचर एवं बुक्स आदि के 75 करोड़ सहित कुल 325 करोड़ व्यय किये जाने की वित्त विभाग द्वारा प्रदत्त सहमति के अनुसरण में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
Advertisement