जालोर. जिले के भीनमाल के निकटवर्ती भागल सेफ्टा गांव में स्थित भबूतगिरी स्टेडियम में भोमिया राजपूत महासभा जालोर के बैनर तले चार दिवसीय चतुर्थ शांतिनाथ महाराज रात्रिकालीन किक्रेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भोमिया राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष वरदसिंह पांथेड़ी ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऊक सिंह परमार ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता टीकमसिंह राणावत उपस्थित रहे। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजक कमेटी के सदस्य विक्रमसिंह भुण्डवा व नकूल सिंह लूर ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच सांचौर टीम व जेडी वारियर्स टीम के बीच खेला गया। जिसमें जेडी वारियर्स टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। समारोह को संबोधित करते हुए भोमिया राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष वरदसिंह पांथेड़ी ने सामाजिक एकता पर बल दिया। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऊकसिह परमार ने राजनीतिक क्षेत्र में भी एकजुट होकर आगे बढ़ने पर जोर दिया। भाजपा युवा नेता टीकमसिंह राणावत ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
साथ ही राणावत ने युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। इस मौके पर भोमिया राजपूत महासभा भीनमाल के अध्यक्ष उदय सिंह परमार, सोमत सिंह सेवड़ी, बलवंत सिंह कावतरा, टिलसिह चौहान, कुन्दन सिंह पादरा, केशर सिंह, भल सिंह, वागसिह मोरसीम, दिनेश सिंह, नकूलसिह, विक्रम सिंह कोमता, जालम सिंह बोरटा, भीम सिंह सुराणा, जेतमाल सिंह, जितु सिंह व रविन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में भोमिया राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।