जालोर. राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त एएसपी ओमप्रकाश उज्ज्वल को नियुक्त किया है। संस्था के प्रदेश सचिव सुखदेव व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर संभागीय अध्यक्ष दलपतसिंह भाटी द्वारा अभिशंसा की गई थी। जिसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय की पालना में सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल को राजस्थान सेवानिवृत्त पुलिस कल्याण संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष जोधपुर संभाग पद पर नियुक्त किया गया है। यह संस्था पुलिस परिवारों के हितों के लिए कार्य करती है।
उल्लेखनीय है कि उज्ज्वल ने बतौर आरपीएस रहते राजस्थान पुलिस में सांचौर, बाड़मेर समेत कई स्थानों पर वृत्ताधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में बेहतर सेवाएं दी है। उज्ज्वल ने सांचौर में नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर सामाजिक सरोकार के कार्य भी किये थे।