जालोर. अटल बिहारी राधा कृष्ण मंदिर सांड बावड़ी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हुआ। आयोजक गोपालसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को यज्ञ का आयोजन किया और कलश यात्रा भी निकाली गई। इसके तहत रविवार को रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा। साथ ही सोमवार सुबह 9 से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा।
इसमें प्रताप प्रजापत, दिनेश कुमार प्रजापत, समरथाराम माली, घनश्याम सुन्देशा, खेमराज, अचलाराम, डायाराम, रमेश कुमार, प्रवीण कुमार, आनंद कुमार, किशन राज, मुकेश प्रजापत, रामाराम, गोकुलराम, कन्हैयालाल,कैलाश लखारा, भंवर सोनी, रमण लखारा समेत व्यापारी और भक्तगण भाग लेंगे।
Advertisement