बागरा. कस्बे के निकटवर्ती सांथू गांव के नागणेची माता मंदिर प्रांगण में विश्वकर्मा युवा मंडल ढंढार पट्टी की आम सभा का आयोजन उपाध्यक्ष रमेश चुरा और धनराम सांथू की अध्यक्षता में हुआ। आम सभा में समाजबंधुओं की सर्वसहमति से युवा मंडल समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें नून के जोराराम सुथार को अध्यक्ष, तिकमाराम बागरा व छगनलाल सांथू को उपाध्यक्ष, संपतलाल को सचिव, नरेश कुमार व लक्षमण सुथार को सह-सचिव, सतीश सुथार को कोषाध्यक्ष, भंवरलाल व कैलाश डूडसी को सह-कोषाध्यक्ष, जेठाराम डूडसी व डूंगाराम को शिक्षामंत्री, रमेश चुरा व महेंद्र देलदरी को प्रवक्ता, पारसमल आकोली व हस्तीमल नून को सभाध्यक्ष, नारायणलाल डूडसी व धन सुथार रेवत को संगठन मंत्री, सुखाराम सांथू व कैलाश सियाणा को प्रचार मंत्री, नोपाराम को मंत्री एवं उकाराम नून को सहमंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया। साथ ही 47 समाजबंधुओं को कमेटी सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर ढंढार पट्टी के बागरा, नून, आकोली, रेवत, देलदरी, डूडसी, चूरा समेत 11 गांवों के सुथार समाजबंधु मौजूद रहें।