DDT News
जालोरराजनीति

थांवला, चवरछा व उण में शिविर का आयोजन, लोगों को दी महंगाई से राहत

जालोर. महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान शुक्रवार को थांवला, चवरछा व उण गाँव में आयोजित हुआ। जिसमें कांग्रेसी नेता सवाराम पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, पूर्व प्रधान भवरलाल मेघवाल, आमसिंह परिहार, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य रामसिंह राजपुरोहित, मण्डल अध्यक्ष प्रेमसिंह मीठड़ी, जोगेंद्रसिंह राठौड़, हस्तिमल सुथार, रतनलाल चौधरी, थांवला कैंप के संगठन प्रभारी कल्पेश सुथार, सुरेश चौधरी, अशोक नामदेव चवरछा कैंप के प्रभारी छगनदास वैष्णव, गोपाल देवासी व उण कैंप के खेतसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्रसिंह पाण्डगरा ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

आहोर विधानसभा क्षेत्र के उक्त तीनों ग्रामो में दो दिवसीय कैंप का शुभारंभ उच्च माध्यमिक विद्यालयों के परिसर में कैंप प्रभारी आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेंद्रसिंह चारण, विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, मंशाराम माधव व तहसीलदार हितेश त्रिवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रमों में थांवला में सरपंच उर्मिला देवी राजपुरोहित, चवरछा में सरपंच मोहनसिंह राजपुरोहित व उण में मगनलाल राजपुरोहित ने अध्यक्षता की। जिसमें ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ लिया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने कैंप स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। उन्होंने बताया आज कैंप का 26 वाँ दिन है और इस दौरान प्रदेश में आज एक करोड़ परिवारों को क़रीब 4.5 करोड़ से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर गहलोत ने प्रदेश्वासियों को राहत प्रदान की है।

Advertisement

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार की कुछ योजनाएं हिमाचल व कर्नाटक में सरकारें बदल सकती है तो उनकी सारी योजनाएं अगर प्रधानमंत्री देश में लागू करे तो भारत को विश्व गुरू होने से कोई रोक नहीं सकता। गहलोत ने धर्म व आस्था के प्रतीक पुजारियों, गौमताओं व मंदिरों के उत्थान के लिए कोई कमी नहीं रखी। इस अवसर पर ख़ीमाराम चौधरी, ईश्वर मेघवाल, प्रवीण लुकड़, लक्ष्मणसिंह बुडतरा, पोकरलाल मेघवाल, खीमसिंह राजपुरोहित, मांगीलाल चौधरी, कैलाश डूडसी, बगदाराम प्रजापत, शांतिलाल हीरागर, पुखराज घाँची सहित कई लाभार्थी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Advertisement

Related posts

प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जयंती पर की पूजा अर्चना

ddtnews

खुद दिव्यांग है पर 25 मानसिक विमंदित बेटियों की मां बनकर सेवा कर रही है अनिता

ddtnews

गोमाता की सेवा में आगे आएं आमजन- दत्तशरणानंद

ddtnews

जालोर के अधिवक्ताओं ने लिया प्रांतीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग

ddtnews

अघोषित बिजली कटौती पर जालोर में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ddtnews

सब नेशनल सर्टिफिकेट: केन्द्रीय दल ने किया एसएनसी सर्वे का अवलोकन

ddtnews

Leave a Comment