DDT News
जालोरराजनीति

प्रदेश की कांग्रेस सरकार गर्मी के मौसम में पर्याप्त बिजली व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने में हो रही नाकाम – भाजपा जिलाध्यक्ष राव

जालोर. भारतीय जनता पार्टी जालौर की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पेजयल संकट, अघोषित विद्युत कटोती एवं विद्युत बिलों में विभिन्न टैक्स के रूप में वसूलने वाली राशि के बारे में बात रखी गई। ज्ञापन में बताया कि गर्मी के मौसम में जालोर पूरे जिले में पेयजल को लेकर संकट झेलना पड़ रहा है। नर्मदा नहर के क्लोजर के समय नहर से पानी नहीं मिलने की स्थिति में जो जल डिग्गियों में स्टोरेज था, उसके वितरण की उचित प्रणाली बनाकर पेजयल के लिये उपलब्ध करवाना था, इसके बजाय उसके कई स्थानों पर 7 से 8 दिनों तक भी पीने हेतु भी पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। ऐसे में यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि डिग्गियों में स्टोरेज जल राजनीतिक संरक्षण के व्यक्तियों द्वारा चोरी किया जा रहा हैं, जिस पर शासन एवं प्रशासन की नाकामी साबित हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने ज्ञापन में बताया कि गर्मी की ऋतु में सरकार द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये नये ट्यूबवेल की स्वीकृति दी जाती है परन्तु पिछले 5 वर्षों में ना तो कभी नये ट्यूबवेल की वितीय स्वीकृति जारी हुई है एवं जो ट्यूबवेल नकारा हो चुके उनकी भी सफाई करवा कर उन्हें चालु नहीं किया गया है, जिस कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी प्रकार राव ने ज्ञापन में बताया कि विद्युत वितरण की प्रणाली का सिस्टम बिल्कुल तरह से फेल साबित हो रहा हैं। साथ ही विद्युत बिलों के अन्दर सरकार द्वारा अनेकों प्रकार के टेक्स के रूप में वसूली की जा रही राशि जो उपभोक्ता के विद्युत उपभोग शुल्क से कई गुना अधिक वसूली की जा रही हैं। सरकार द्वारा 2022-23 के बजट में 100 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुक्त देने की घोषणा की थी परन्तु 90 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी घोषणा लागू नहीं की गई। कृषि विद्युत कनेक्शन हेतु वर्षों से लगी फाइलों का निस्तारण अभी तक सरकार नहीं कर पाई है।अत : भारतीय जनता पार्टी जालोर विधानसभा के कार्यकर्ता सरकार से यह मांग करते है कि आप इन सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा एवं जिलों में निवासरत आमजन की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था को सुनिश्चित करे, घोषित एवं अघोषित विद्युत कटौती पर लगाम लगाये साथ ही अनियंत्रित तरीके से वसूले जा रहे टैक्स पर रोक लगाकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करे।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान विधायक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व जिला प्रमुख बनेसिंह गोहिल, नगर परिषद सभापति गोविंद टांक, नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी, जिला महामंत्री हरीश राणावत, जिला उपाध्यक्ष मेघराज चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, ओबीसी मोर्चा ओबाराम देवासी, एससी मोर्चा मिश्रीमल मेघवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी, उम्मेदाबाद मंडल अध्यक्ष राव गणपतसिंह बगेड़िया, जालोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह भागली, जालौर विस्तारक देवाराम चौधरी, जालौर उपसभापति अम्बालाल व्यास, एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल, जिला मंत्री भूरसिंह देवकी, पवनी मेगवाल, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र मुणोत, जिला कार्यालय मंत्री डिम्पलसिंह चोहान, सोशल मीडिया जिला सह सयोंजक चन्द्रकान्त सुंदेशा, दिनेश महावर, रतन सुथार, अरविंद गर्ग, उत्तम गर्ग, माधाराम चौधरी, प्रेमाराम देवासी, प्रवीण मेगवाल, नाथूसिंह तीखी, ओटाराम सोलंकी, छगनदास रामावत, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परमवीरसिंह भाटी, पहाड़सिंह राव, इंद्रमल गर्ग, दिलीप सोलंकी, अशोक गुर्जर, संजय बोराणा, शंकर भादरु, दिनेश बारोट, दिलीप भट्ट, हेमेंद्रसिंह बगेड़िया, जोगाराम चौधरी, विजयपाल डाबी, प्रकाश खत्री, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, प्राची कंवर भाटी, गायत्री गौड़, राजेन्द्र टाक, महेश भट्ट, देवाराम प्रजापत, संजय रावल, किशन देवासी, पवन दायमा, राजवीरसिंह, धीराराम चौधरी आहोर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ललिता शर्मा, शकुंतला मुणोत, मधु गांधी, जीवनलता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

शिक्षा नीति क्रियान्वयन में शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है – ए विनोद

ddtnews

मेहता बने केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य

ddtnews

देबावास : दशकों से चले आ रहे विवाद का हुआ निस्तारण, शिविर में आपसी सहमति से 4 पीढ़ियों बाद हुआ करीब 200 बीमा भूमि का बंटवारा

ddtnews

जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने किया करियर काउंसलिंग, मार्गदर्शन, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का शुभारंभ

ddtnews

विधायक जोगेश्वर गर्ग का साफा एवं मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया, गर्ग ने भी जालोर का विकास करवाने का भरोसा दिलाया

ddtnews

चलो पंचायत और डोर टू डोर कैंपेन का आगाज मंगलवार को

ddtnews

Leave a Comment