DDT News
जालोरराजनीति

गारंटी के साथ आमजन को गहलोत सरकार दे रही है फायदा – पटेल

जालोर. महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को साँकरणा, दयालपुरा व चरली गाँव में शिविर आयोजित हुआ। जिसमें कांग्रेस नेता सवाराम पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, ज़िला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत, पूर्व प्रधान भवरलाल मेघवाल, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष लीला राजपुरोहित, मण्डल अध्यक्ष प्रेमसिंह मीठड़ी, जोगेंद्रसिंह परमार, हस्तीमल सुथार, साकरणा कैंप के संगठन प्रभारी हरिशसिंह राव, दिनेश परमार, चम्पालाल राजपुरोहित, बंशीलाल सुथार, दयालपुरा कैंप के प्रभारी रतनलाल गोमतीवाल, नवीन हीरागर व चरली कैंप के प्रभारी भोमराम प्रजापत व रम्भादेवी ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

आहोर विधानसभा क्षेत्र के उक्त तीनों गांवों में दो दिवसीय कैंप का शुभारंभ साँकरणा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व दयालपुरा, चरली में उच्च माध्यमिक विद्यालय में कैंप प्रभारी जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी व आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेंद्रसिंह चारण द्वारा किया। कार्यक्रमों में साँकरणा में सरपंच सीतादेवी, दयालपुरा में सरपंच प्रेम कंवर व चरली में दिनेश चुण्डावत ने अध्यक्षता की ।जिसमें ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ लिया। इस अवसर पर सवाराम पटेल ने गहलोत सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। पटेल ने बताया कि वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के ज़रिए 1000 की राशि दी जा रही है। इसके साथ ही नौ अन्य योजनाओं का लाभ भी गारंटी के साथ आमजन को दिया जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी ने कैंप स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। इस दौरान जोशी ने बताया कि गहलोत सरकार ने 10 प्रमुख योजनाओं को प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से 90 लाख परिवारों को क़रीब 4 करोड़ से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण कर प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत प्रदान की है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

ज़िला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत ने कहा कि गहलोत द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं से हर माह बड़ी बचत हो रही है। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष लीला राजपुरोहित ने कहा कि इस बार गहलोत ने महिलाओं को कई महत्वपूर्ण सौग़ाते दी है। जिसमे उड़ान व महिलाओं के लिए रोडवेज़ बस में 50 प्रतिशत किराया कम कर हमें मज़बूती प्रदान की है। कैंप में प्रवीणसिंह, सुरेंद्रसिंह, हनीफ़ पठान, भरत व्यास, लक्ष्मण मेघवाल, खुमाराम सुथार, कालूराम मीणा, भुदाराम माली, कलाराम मेघवाल, सत्यनारायणसिंह, उदाराम सिंगल सहित कई लाभार्थी मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

जिला कलक्टर ने बालसमन्द व खेड़ा सुमेरगढ़ बांध तथा जेकोब तालाब का किया अवलोकन

ddtnews

जालोर सांसद पटेल को तोहफे में दी रेल, जन्मदिन पर 25 सितंबर को भगत की कोठी से दादर नई रेल सेवा होगी शुरू

ddtnews

जालोर कलेक्ट्रेट के सामने जमा हुए किसान, बोले-सुनवाई नहीं हुई तो गाय-भैंस बकरियां भी ले आएंगे

ddtnews

कांग्रेस के हरजी मंडल की कार्यकारिणी गठित, लुकड़ को बनाया संगठन महामंत्री

ddtnews

सांचौर में करियर गाइडेंस सेमिनार में वक्ताओं ने युवाओं का किया मार्गदर्शन

ddtnews

Leave a Comment