- राष्ट्रीय डेंगू दिवस
जालोर . चिकित्सा विभाग की ओर से 16 मई मंगलवार को विश्व डेंगू दिवस के उपलक्ष में जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया जायेगा। प्रचार वाहन को सीएमएचओ डॉ रमाशंकर भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष में जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन करने हेतु समस्त बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है। गत वर्ष के डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया केसेस के आधार पर हाई रिस्क एरिया चिन्हित कर आईईसी गतिविधियां आयोजित करने, घर घर सर्वे कर बुखार के रोगीयों की ब्लड स्लाइड का संग्रहण, लार्वा प्रदर्शन, बडे जल स्त्रोतो में गम्बूशिया मछली डलवाई जाएगी, फोगिंग गतिविधि, एंटी लार्वा गतिविधि, पोस्टर प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को डेंगू, मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर भोमाराम चौधरी, विजेंद्र परमार, केसर सिंह, आयुवान सिंह, वचनाराम, शंकर सुथार, रमेश पन्नू, इमरान बैग, कृष्णपाल, अर्जुन कुमार समेत कई जन मौजूद थे।