DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

क्षत्रिय कर्मचारियों का दो दिवसीय स्नेह मिलन समारोह आयोजित, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

  • रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल व भीनमाल पूर्व विधायक समरजीत सिंह भी रहे उपस्थित 

जालोर. क्षत्रिय कर्मचारी कल्याण समिति जालोर का दो दिवसीय जिला स्नेह मिलन 13 व 14 मई को सुंधा माता मन्दिर के प्रांगण में आयोजित हुआ।जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति के रानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष माधू सिंह रतनपुर ने बताया कि13 मई को परिचय सत्र के साथ में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने सुंधा माता के दर्शन किए एवं आरती में भाग लिया। प्रथम दिवस के रात्रि कालीन सत्र में कर्मचारी वर्ग की समस्याएं एवं उनके समाधान विषय पर चर्चा आयोजित की गई जिस पर सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए ।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्नेह मिलन के द्वितीय दिवस प्रथम सत्र में कर्मचारियों के सामाजिक दायित्व विषय पर चर्चा आयोजित की गई। दोपहर 11 बजे स्नेह मिलन का मुख्य सत्र आयोजित किया गया जिसमें नारायण सिंह देवल विधायक रानीवाड़ा , समरजीतसिंह पूर्व विधायक भीनमाल , हिंदू सिंह चौहान प्रधान प्रतिनिधि चितलवाना, मुलेंद्र सिंह चंपावत विकास अधिकारी चितलवाना , शेर सिंह चौहान प्रदेशाध्यक्ष पंचायती राज कर्मचारी महासंघ ,कमल सिंह काबावत पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जालोर ,शैतान सिंह , छैल सिंह रतनपुर, गोपाल सिंह करडा आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि कर्मचारी वर्ग समाज का अग्रणी वर्ग है । उनका दायित्व हैं कि वे समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयास जारी रखे ताकि बालिकाओं का भविष्य उज्जवल हो सके। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक समरजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ ही संस्कारों को भी उतना ही महत्व दें ताकि एक संस्कारवान सुशिक्षित पीढ़ी तैयार हो सके।

Advertisement

स्नेह मिलन में दशरथ सिंह बालोत जिला अध्यक्ष, महिपाल सिंह आकोली सचिव ,विक्रम सिंह रातडी संरक्षक , माधू सिंह रतनपुर ब्लॉक अध्यक्ष ,मोहब्बत सिंह जाखड़ी ब्लॉक सचिव, सूरज पाल सिंह सेवाड़ा ब्लॉक कोषाध्यक्ष ,दीप सिंह कागमाला, गोपाल सिंह कानीवाड़ा जिला कोषाध्यक्ष ,पन्ने सिंह चारा ,जितेंद्र सिंह जाखड़ी, रूप सिंह राठौड़ नारणावास, सूरज पाल सिंह जाखड़ी, अर्जुन सिंह देलदरी, भगवान सिंह जाड़ी, छोटू सिंह जड़िया, गोपाल सिंह भवरानी , चंदन सिंह चंपावत , दलपत सिंह उच्चमत ,देवी सिंह राजीकावास , जगतावर सिंह चांदना , खुशाल सिंह धवला , हीर सिंह सिराणा , मीनाक्षी तंवर , मनोहर सिंह झाब, कल्याण सिंह सापनी , उदय सिंह , सुमेर सिंह , गंगा सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन रेवत सिंह जाखड़ी ने किया

प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में जालोर जिले से विगत वर्ष में राजकीय सेवा में चयनित होने वाले के साथ साथ इस वर्ष पदोन्नत व सेवानिवृत्त होने वाले क्षत्रिय कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन
5 लाख का सौंपा चेक

कार्यक्रम के दौरान जालोर में निर्माणाधीन वीरमदेव बालिका राजपूत छात्रावास के लिए करण सिंह मोरुआ द्वारा 5 लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक कार्यकारिणी के अध्यक्ष दशरथ सिंह बालोत को सुपुर्द किया।

Advertisement

Related posts

जालोर विधानसभा की सीट सबसे अधिक मतों से भाजपा जीतेगी – विधायक चावड़ा

ddtnews

हनीट्रेप में पकड़ा गया मार्बल व्यापारी: परिवार बोला- इज्जत खराब करने में लगी पुलिस, SP ने कहा, आरोपी ने लिया ससुर का नाम

Admin

यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करें -जिला कलक्टर

ddtnews

श्री सुन्धा माता मंदिर का 14वां वार्षिक उत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया

ddtnews

तमिलनाडु के पुझल शक्तिवेल नगर में गूंज रहे सत्यवादी वीर तेजाजी के जयकारे, 3 को होगी मूर्ति प्रतिष्ठा

ddtnews

नामांकन में ताकत दिखाने के प्रयास में बसपा के लालसिंह, सभा पर टिकी है पूर्व मुख्यमंत्री की निगाहें

ddtnews

Leave a Comment