जालोर. राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता व सामाजिक गतिशीलता के उद्देश्य से विप्र फाउंडेशन राजस्थान में सभी 6 संभाग(जोन) में संभागीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इसके तहत मेहंदीपुर बालाजी, सागवाडा,28मई को थानागाजी,व 18 जुन रविवार को जोधपुर संभाग का वृहद स्तर पर विप्र महाकुंभ का आयोजन जालोर में होगा। इस सम्मेलन में जोधपुर,पाली, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, सिरोही,सांचोर व जालोर जिले के हजारों की संख्या में विप्र समाज, युवा व मातृशक्ति उपस्थित रहेगी।
रविवार को होटल विजय पेराडाइज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विप्र फाउंडेशन जोन एक सी के प्रदेश उपाध्यक्ष टाइगर अशोक राजपुरोहित, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार दवे, जिला संरक्षक पवन दाधीच, जिलाध्यक्ष हीरालाल सारस्वत, युवा विंग जिलाध्यक्ष बलवंत राजपुरोहित, मातृशक्ति विंग जिलाध्यक्ष मीना शर्मा, मंजु वैष्णव, जिला अध्यक्ष (चिकित्सा प्रकोष्ठ) रविशंकर दवे, जालोर ब्लॉक संरक्षक पोकरमल दाधीच ने वार्ता में बताया कि आगामी 10 सितंबर 2023 को भगवान परशुराम पीठ की स्थापना जयपुर में होगी। इस दिन बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाजबन्धु की उपस्थिति होगी।
यह ब्राह्मण समाज के लिए यादगार पल होगा। उसी को ध्यान में रखकर जोधपुर संभाग में 18 जून को आयोजित विप्र महाकुंभ को सफल बनाया जायेगा। जालोर जिलाध्यक्ष हीरालाल सारस्वत ने कहा कि जालोर जिले के प्रत्येक गांव व ढाणी जहां ब्राह्मण समाज निवासरत हैं, सभी को सपरिवार 18 जून को जालोर आने का आग्रह किया है।