जालोर. जिले की आहोर विधानसभा क्षेत्र के बादनवाड़ी में शुक्रवार को महंगाई से राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, मण्डल अध्यक्ष प्रेमसिंह मीठड़ी, पूर्व ज़िला सचिव सरोज चौधरी, कैंप प्रभारी उपखण्ड अधिकारी शेलेंद्रसिंह चारण, विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, तहसीलदार हितेष त्रिवेदी, वादनवाड़ी कैंप के संगठन प्रभारी सोनाराम मेघवाल, चम्पालाल मेघवाल व ईश्वरसिंह ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा कर गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ लिया। इस अवसर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। इस दौरान राजस्व विभाग की और से आपसी बँटवाड़ा सहित कैंप में अनेकों लोगो के कार्यों का निवारण हुआ। जोशी ने बताया कि प्रदेश में किसानों के लिये अलग से बजट की व्यवस्था करने वाला देश का पहला राज्य है।और इस बार किसानों को बिजली बिल में 2000 यूनिट फ्री कर बड़ी राहत दी है। उपस्थित लोगों ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सरकार की इस तरह की योजना अपने आप में एक मिशाल साबित हुई है।
सरोज चौधरी ने कहा कि गहलोत ने महिलाओं के लिए उड़ान योजना के साथ रोडवेज़ बसों में पचास प्रतिशत किराया कम करके नारी शक्ति को मज़बूत किया है। चौधरी ने बताया कि गहलोत सरकार इस बार राखी पर महिलाओं को बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है। उक्त कैंप में गजेन्द्रसिंह, गणपतसिंह, मनोहर प्रजापत, मंशाराम मीणा, भीमराज जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।