जालोर. मारवाड़ कैटर्स जालोर ग्रुप के नए प्रतिष्ठान मारवाड़ मिठाईवाला स्वीट होम का गुरुवार को संत महात्माओं के सान्निध्य में शुभारंभ हुआ। हलवाई रमेश राजपुरोहित ने बताया कि शहर के भीनमाल रोड स्थित गर्वित टॉवर ग्लिटज सिनेमा के नीचे ग्राउंड तल पर स्वीट होम का शुभारंभ लेटा पिपलेश्वर मठ के महंत रणछोड़ भारती महाराज व अखाड़ा के प्रेमनाथ महाराज के सानिध्य में हुआ। संतों ने नए प्रतिष्ठान पर राजपुरोहित को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। राजपुरोहित ने बताया कि देशी घी व मेवे की मिठाइयों के साथ साथ स्पेशल जालोर की प्रसिद्ध दिलखुश चक्की, काजू कतली, केक, मैंगो क्रीम आदि उपलब्ध रहेंगे। साथ ही चटपटे चाट के आइटम पिज्जा, पास्ता, डोसा, इडली, मंसूरियन, छोला भटूरा, पानी पुरी , दिल्ली चाट, सैंडविच आदि उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें कि मारवाड़ कैटर्स जालोर का प्रसिद्ध कैटर्स है। जो समय समय पर सरकारी कार्यक्रम व बड़े आयोजनों में अपनी सेवाएं देता है। कोरोना काल में जनसेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए जनता में पैठ बना चुका है। स्वादिष्ट मिठाइयों में प्रसिद्धि होने के कारण शुभारम्भ के अवसर पर शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी।