DDT News
जालोर

RBI ने करवाई वित्तीय साक्षरता पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

जालोर. देश को 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी-20 के तत्वावधान में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य के सभी जिलों में सरकारी स्कूलों के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर 5 से 13 मई, 2023 तक ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उप महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है। प्रश्नोत्तरी की शुरुआत ब्लॉक स्तर पर होगी, उसके बाद जिला, राज्य व ज़ोनल स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा तथा अंत में राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रश्नोत्तरी का समापन होगा।

Advertisement

जालोर जिले में बुधवार को जालोर, भीनमाल एवं सांचौर के विभिन्न विद्यालयों में ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी में जिले के सभी ब्लॉकों के सरकारी स्कूलों के आठवी से दसवीं कक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों ने भाग लिया गया। ब्लॉक स्तरीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रश्नोत्तरी में भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधि, जिले के अग्रणी बैंक कार्यालय के प्रतिनिधि, जिले के वित्तीय साक्षरता परामर्श दाता (एफएलसी) एवं वित्तीय साक्षरता केन्द्रों (सीएफएल) के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। प्रत्येक ब्लॉक के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान करने के साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र दिए गए। प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

Advertisement

Related posts

चार बार से जालोर के विधायक जोगेश्वर गर्ग को भाजपा ने छठी बार मैदान में उतारा

ddtnews

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

ddtnews

रेलवे की अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में जोधपुर मंडल के पंद्रह स्टेशनों का आधुनिकीकरण इसी वर्ष, जालोर-भीनमाल भी शामिल

ddtnews

मानवीय छुआछूत मानव की गरिमा के खिलाफ, इसका विनाश जरूरी है – मार्टिन

ddtnews

जिले बनाने में गत सरकार ने खामी रखी है, उसकी समीक्षा कर रहे है- उपमुख्यमंत्री बैरवा

ddtnews

हरदिल अजीज समाजसेवी मनीष सिंधी की स्मृति में रक्तदान शिविर

ddtnews

Leave a Comment