जालोर. जिला मुख्यालय पर सरगरा समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंप आबूरोड में समाज की एक महिला की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि सरगरा समाज की बेटी की असामाजिक तत्वों द्वारा गला रेंतकर हत्या कर दी गई। जिसकी समाज के लोगों में भारी रोष है तथा मामले में आरोपियों पर सख्त कार्यवाई कर केस को फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में ट्रायल करने की मांग की है, वहीं मृतका की तीन साल की पुत्री की बालिग होने तक भरण पोषण व शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार द्वारा लेने की बात कही है।
Advertisement
इस दौरान नवीन कुमार, प्रकाश वासन, जितेंद्र सरगरा, कपूराराम, मदन सोलंकी, गोविंद राम, मोहनलाल, भवर लाल, प्रशांत, पन्नाराम, आशीष, तगाराम, विरमाराम व छगनलाल समेत कई मौजूद थे।
Advertisement