DDT News
जालोर

कार्ययोजना बनाकर तय समय में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करें- सीईओ

  • सीईओ ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

जालोर. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने राज्य सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में जिले के लिए घोषित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए कार्ययोजना बनाकर निर्धारित समयसीमा में घोषणाओं को मूर्त रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की बात कही।

Advertisement

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जालोर दुर्ग पर सड़क निर्माण, नॉन-पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए तय समयसीमा व गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती ने जिले में मोबाईल टेस्टिंग लैब की स्थापना, बागरा एवं बागोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित घोषणाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Advertisement

बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना, परिवहन विभाग की पूर्णतः ऑटोमेटिक ड्राईविंग ट्रेक व ट्रेफिक पार्क, चितलवाना में आयुष चिकित्सालय, जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल, डेडवा में मिनी फूड पार्क, मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम मय इंटरनेट सुविधा, रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन, उच्च शिक्षा में ओपन जिम, विवेकानन्द यूथ हॉस्टल, कान्हड़देव व वीरमदेव पैनोरमा, महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति की स्थापना, इंदिरा गांधी वर्किंग वुमन हॉस्टल, जालोर में मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न बजट घोषणाओं पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ आरबी सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

आहोर : बीच बाजार प्रस्तावित ब्रिज के मामले में विधायक मुख्यमंत्री से कर रहे रोकने की गुजारिश, इधर, कांग्रेसी कर रहे विरोध में प्रदर्शन

ddtnews

नेत्रहीन दिव्यांग अध्यापक मंसाराम को मिला शिक्षामंत्री का साथ, लगाया मनचाही जगह

ddtnews

जालोर में गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह से पहले एक स्कूल में मुख्य अतिथि बने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग

ddtnews

जालोर सांसद व विधायक काम करने में नाकाम, केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे – सांखला

ddtnews

शून्य आबादी वाला राजस्व गांव “रणखार” प्रदेश का 15वां संरक्षण रिज़र्व घोषित

ddtnews

माही बजाज परियोजना : 446 बार आरटीआई लगा सूचना एकत्रित कर दायर की रिट, हाईकोर्ट ने अब सरकार को दिए प्लान बनाने के निर्देश

ddtnews

Leave a Comment