बागरा. कस्बे में मंगलवार को महाराणा प्रताप जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम को लेकर सुबह बस स्टैंड के पास स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में जयंती समारोह आयोजित किया गया। जयंती को लेकर कस्बे समेत आसपास के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। यहां से रैली को गाजों बाजों के साथ रवाना किया गया। रैली में डीजे के साथ साथ रथ में विराजमान महाराणा प्रताप की प्रतिमा सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थी।
किसान नेता बजरंग सिंह राठौड, बागरा भाजपा मंडल अध्यक्ष जवानमल सुथार ने बस स्टैंड से रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जीप, कार, बाइक समेत कई वाहन एवं हाथों में केसरिया पताका लिए युवा जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने फूलों द्वारा रैली का स्वागत किया। रैली में युवा केसरिया साफा धारण कर चल रहे थे। रैली बस स्टैंड से मुख्य बाजार, स्टेशन रोड ,जलंधर नाथ चैराया, जालौर रोड, सांथु चैराहा होते हुई पुनः बस स्टैंड के पास स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में पहुंची। वहां सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस दौरान पूरण सिंह सिंधल, खीम सिंह, जालम सिंह सिंधल, बग सिंह राजपुरोहित, कृष्णपाल सिंह, महिपाल सिंह, शेर सिंह, देवेंद्र सिंह, मेहमूद खान, नारायण सिंह, हंजारीमल सेन, दलीचंद सुथार, जवानाराम भील, कालूराम घांची, नरपत भील समेत कई जने मौजूद थे।