जालोर. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के बैनर तले सीएचओ ने सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 का संपूर्ण इंसेंटिव बकाया है, जिसे दिलाने की मांग की गई।
साथ ही बकाया मानदेय दिलाने व प्रत्येक माह का मानदेय पहले सप्ताह तक दिलाने की भी मांग रखी। कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि योगा सेशन एवं मोबाइल रिचार्ज बकाया भुगतान भी अभी तक उनका नहीं किया गया है। वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति सीएचओ को दिलाने की मांग रखी।
Advertisement
उन्होंने कहा कि जिले के करीब 200 से अधिक सीएचओ को लंबे समय से मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिसे समय पर दिलाने की मांग की गई। इस अवसर पर भजनलाल, परमेश्वरी समेत बड़ी संख्या में सीएचओ उपस्थित थे।
Advertisement