जालोर. गौ सेवा टीम नारणावास का अभिनंदन कार्यक्रम नारणावास के रूप सिंह राठौड़ के सानिध्य में रविवार को रामदेव मन्दिर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा रामदेव की आराधना कर प्रसाद का भोग लगाकर प्रारंभ किया गया ।
बैठक में गौशाला निर्माण को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। गांव में हो रही गौ सेवा कार्य और पेड़ पौधों का रोपन कार्य की सहारना की गई। गौ सेवा टीम के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को रूप सिंह राठौड़ के हाथों से टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया । नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि गांव में आवारा घूम रही गायों को प्रतिरोज हरा चारा डाल कर एवं पानी उपलब्ध करवा कर लंबे समय से गौ सेवा टीम द्वारा गौ माता की सेवा की गई जो सराहनीय हैं ऐसे भामाशाहों व मेहनत से सेवा करने वाले गौ सेवको को सम्मानित करना आवश्यक हैं जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी ।
इस अवसर पर दलपत सिंह सिंधल , मोहन सिंह राजपुरोहित मान सिंह जी परमार शांतिलाल सेन , महेंद्र सिंह परमार, राजेंद्र सिंह चौहान , जितेंद्र सिंह, किरण सिंह शैतान सिंह, प्रेम प्रकाश गर्ग , मुकेश देवासी सुरेश गर्ग गोविंदपुरी , हमीरा राम देवासी , कालूराम मीणा, मदन पुरी, बगाराम परिहार , जगाराम हीरागर आदि मौजूद थे।