जालोर. जालोर जिले के भीनमाल स्थित डॉ भूपेंद्र चौधरी हॉस्पिटल ने एक बार जटिल महिला प्रसव में अपनी विश्वसनीयता कायम रखी है। बीते दिनों यहां हॉस्पिटल में एक महिला ने प्रथम प्रसव के दौरान तीन संतान को जन्म दिया। हॉस्पिटल की टीम की बेहतर उपचार व्यवस्था के कारण जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ है और सभी को अब डिचार्ज कर घर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक केशवना निवासी गर्भवती महिला सन्नू बानु पत्नी सद्दाम हुसैन के प्रसव पीड़ा होने पर भीनमाल शहर के चौधरी भुपेन्द्र हॉस्पीटल पहुंचे। 03 मई को शाम 08 बजकर 38 मिनट पर बेटी को जन्म दिया। साथ ही एक मिनट बाद एक बेटे और दूसरे मिनट बाद एक और बेटे को जन्म दिया। तीनों का जन्म ऑपरेशन से किया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघा तलेकर व सर्जन डॉ. भुपेन्द्र चौधरी ने बताया कि सन्नु बानु ने एक लड़की व दो लड़के को जन्म दिया हैं। माँ व तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पारस जैन ने बताया कि बच्ची का वजन कम होने के कारण उन्हें नर्सरी में भर्ती किया गया था, एक दिन रखने के बाद उन्हे डीचार्ज किया गया ।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय भाई ने बताया कि माँ को भी तीसरे दिन छुट्टी कर दी गई हैं। सन्नू बानू का यह पहला प्रसव था। उसके लिए खुशी की बात रही कि वो पहली ही बार में एक बेटी व दो बेटों की मां बन गई। उपचार व्यवस्था के दौरान गायनिक स्टाफ उत्तम जीनगर, गुमानमल, सीता भटनागर, हनुमान, पुजा एवं पीडियाट्रिक नर्सिंग स्टाफ दिनेश कुमार, कमलेश कुमार, रामलाल, प्रवीण बोराणा, अशोक कुमार, जितेन्द्र कुमार, भगराज एवं मीडिया प्रभारी महादेव पारीक सहित समस्त हॉस्पीटल टीम मौजूद थी।