जालोर। महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग शिविर का दीगाँव में आयोजित हुआ। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, कैंप प्रभारी विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, तहसीलदार पारसमल राठौड़, मण्डल अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, कैंप के संगठन प्रभारी खीमाराम चौधरी व उत्तम हीरागर ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। ग्रामीणों ने महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकार की योजनाओं का लाभ लिया।
इस अवसर जोशी ने शिविर स्थल पर जनसंवाद करते हुए आमजन से अधिकाधिक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। मण्डल अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि गहलोत ने आमजन की भावना को देखते हुए कामधेनु योजना में गाय के साथ अभी भैस का बीमा भी शुरू कर दिया है।इसी क्रम में ख़ीमाराम चौधरी ने भी शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। इस मौके प्रवीण लुकड़, कैलाश हीरागर, गणाराम हीरागर, लालूसिंह देवदा, बोगाराम सुथार, कुयाराम मीणा,भरत पूरी, बेसराराम, नाथाराम मेघवाल, हीरसिंह, ममता, लता सेन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।