जालोर. सांचौर पंचायत समिति की पहाड़पुरा में आयोजित शिविर के दौरान विधवा मगी व उसकी दो पुत्रियों को कृषि भूमि में खातेदारी का हक मिला।
Advertisement
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद की जांच करवाई तथा नियमानुसार कार्यवाही कर मगी पत्नी जगा तथा उसकी दोनों पुत्रियों हेमी व शोभाग को उनका खातेदारी हक दिलाते हुए जमाबंदी प्रदान की। जिस पर मगी व उसकी पुत्रियों ने प्रशासन का आभार जताते हुए राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की।
Advertisement