जालोर। आहोर ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर सम्पूर्ण आहोर ब्लॉक में जनता के बीच जाकर जन्मदिवस का जश्न मनाया।

इस अवसर पर सवाराम पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से किया हर वादा निभाया है। मुख्यमंत्री ने सरकार में रहते हुए केवल जन कल्याण के कार्य किये है और हमेशा इसी सोच के साथ कार्य किया है कि जनता को सीधा लाभ कैसे पहुचे।पटेल ने बताया कि इसके पहले अस्पताल में इलाज कराने की मोटी रकम चुकानी पड़ती थी लेकिन मुख्यमंत्री ने जनता के लिए दवाईया मुफ्त की। साथ ही अस्सी प्रतिशत शरीर संबंधी होने वाली जाँच को मुफ्त किया। इस बार मुख्यमंत्री बनने पर चिरंजीवी योजना को लागू किया तथा प्रत्येक परिवार को 25 लाख का मेडिकल बीमा व साथ ही 10 लाख का दुर्घटना बीमा की सौगात दी। साथ ही राइट टू हेल्थ
आज कांग्रेस जनो द्वारा केम्पो में गहलोत जी के जन्मदिवस को यादगार बनाने एवं ऐतिहासिक बनाने के लिये ” महंगाई राहत शिविर” आहोर, उम्मेदपुर, बादनवाड़ी व डुडसी के शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मिठाई बांटी – इस दौरान जनता ने अशोक गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का भी आशीर्वाद दिया, जनता द्वारा कहा कि पहली बार पूरे भारत मे एक मात्र ऐसा मुख्यमंत्री देखा है कि प्रत्येक वर्ग को खुश रखा तथा दिल खोलकर लोगो के लिए काम किया चाहे विकास हो या सरकारी कर्मचारियों के लिए योजनाएं। मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय आहोर में ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी व कांग्रेस प्रत्याशी सवाराम पटेल की उपस्थित में कार्यालय में केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिवस मनाया। कार्यकर्ताओं ने जन्मदिवस के अवसर पर विमंदित बच्चो के साथ भोजन कर खुशिया जाहिर की। इसी क्रम में सियाना गाँव में प्रदीपसिंह ने राहत कैंप में जाकर एक दूसरे का मुँह मीठा कर गहलोत का जन्मदिवस मनाया ।

उक्त कार्यक्रमों में भंवरलाल मेघवाल,लीला राजपुरोहित,छैलसिंह बिठुड़ा,माँगीलाल प्रजापत,लालसिंह धानपुर,वस्तिमल चौहान,चंदन रावल, मुकेश बोस,नूरमोहम्मद,हरिशासिंह राव,उदयराज मेघवाल,कूपाराम,मेहराब भाटी, यूसुफ़ ख़ान, भोमाराम प्रजापत,नवीन हीरागर,दिनेश परमार,बाबुसिंह बालोंत,पोकरलाल मेघवाल,जोगाराम राणा,निकेश हंस,चंपालाल मेघवाल, समीर पठान,हारूनखान,पृथ्वीसिंह,पुखराज मेघवाल,भरत राजपुरोहित,मांगीलाल चौधरी,दिनेश गोदन सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।