- जोधपुर से सुंधा माता दर्शन करने जा रहे एक परिवार के चार सदस्य दुर्घटना में घायल
- अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चार घायल
जालोर. जिले के बागरा थाना क्षेत्र में आकोली से आगे मुख्य मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग एक बच्ची समेत घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और 108 की मदद से घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया। जहाँ उनका उपचार शुरू किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रैफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग जोधपुर के रहने वाले हैं और सुंधा माता दर्शन के लिए जा रहे थे। बागरा थाना क्षेत्र के आगे आकोली गांव से आगे की ओर मुख्य मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के पास एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार के चारो एरबेग खुल गए जिससे उसमें सवार लोग काफी हद तक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
इस दुर्घटना में संदीप परिहार पुत्र प्रवीण परिहार उम्र 32 जाती माली निवासी लाल सागर जोधपुर, श्रीमती ललिता पत्नी प्रवीण परिहार उम्र 47 जाति माली निवासी लाल सागर जोधपुर,श्रीमती माया परिहार पत्नी संदीप परिहार उम्र 25 निवासी लाल सागर जोधपुर, प्रवीण परिहार पुत्र सवर सिंह उम्र 51जाति माली निवासी लाल सागर जोधपुर, सुश्री प्रयाशी पुत्री प्रवीण परिहार उम्र 23 निवासी लाल सागर जोधपुर व एक बच्ची घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया है।