- जालोर शहर में बारिश से परेशानी
जालोर. जिले में मई महीने की शुरुआत में ही बारिश हो रही है ऐसे में लोगो को गर्मी से तो राहत मिल रही है, लेकिन बारिश से शहर में सड़कों पर जमा पानी आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। आलम यह है कि हल्की बारिश में भी शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे न केवल वाहन चालकों को आने जाने में मुश्किल हो रही है बल्कि पैदल राहगीरों को भी काफी परेशानी हो जाती है।
हालांकि धीरे धीरे पानी निकल जाता है लेकिन काफी देर तक भरा रहने के दौरान बहुत मुश्किल होता है। इस ओर न तो प्रशासन का ध्यान जाता है और न ही नगर परिषद के अधिकारियों का, जबकि यह उनकी नाक के नीचे ही आलम है।
इन सड़कों पर पानी भरा रहता है
शहर में बारिश के दौरान मुख्य सड़क कलेक्ट्रेट के बाहर से लगाकर एसबीआई बैंक परिसर तक, नया बस स्टैंड के बाहर, रेलवे स्टेशन के नजदीक रूप नगर कॉलोनी की मुख्य सड़क पर काफी पानी का भराव होने से परेशानी होती है। इसका समाधान नहीं हो रहा है।
सही व्यवस्था नहीं है पानी निकासी की
शहर में इन सड़कों पर हल्की बारिश में भी पानी का जमाव हो जाता है जो आमजन के लिए परेशान करने वाला होता है ऐसे में पानी की शहर में सही निकासी नहीं होने से यह भराव होता है नगर परिषद के अधिकारी इस ओर ध्यान दे तो लोगो को राहत मिल सकती है।
जिले में कई गांवों में हो रही है बारिश
जालोर जिले में मानसून की बारिश अक्सर जुलाई माह में शुरू होती है, लेकिन मई माह में ही कई गांवों में हल्की और तेज बारिश पिछले दो तीन दिन से हो रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगो को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि यह मानसून की बारिश नहीं है।
इनका कहना
शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है नालियों में कचरा जमा होने से पानी की निकासी सही नहीं हो रही है और पानी बाहर आ जाता है जिससे यह समस्या हो रही है। सभापति को सफाई व्यवस्था को लेकर ध्यान देना चाहिए।।
- बसंत सुथार, पार्षद नगर परिषद जालोर
पानी की निकासी सही नहीं होने से यह समस्या आ रही है इसको लेकर हमने इसके प्लान के लिए एक्सईएन को प्रपोजल भेजा हुआ है। शहर के बाहर बड़े नाले बनाकर निकासी की व्यवस्था करवाएंगे।
- अम्बालाल व्यास, उप सभापति नगर परिषद जालोर