जालोर. सांचौर पंचायत समिति की डबाल ग्रा.पं. में आयोजित शिविर के दौरान आपसी सहमति से कुल 8.21 हैक्टेयर कृषि भूमि का बंटवारा होने से 9 खातेदार कृषकों को उनका हक मिला।
शिविर प्रभारी सांचौर उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित देकर प्राप्त परिवाद का अवलोकन करवाया तथा डबाला ग्राम में स्थित खसरा नं. 402 व 403 की कुल 8.21 हैक्टेयर भूमि के खातेदार कृषक कुंप सिंह, दलपत सिंह, उम्मेद सिंह, भूरसिंह, परखसिंह, कालूसिंह, महावीर सिंह, गैर कंवर व जेठूसिंह को भूमि के बंटवारे के लिए समझाईश की गई। सभी खातेदारों की सहमति से भूमि का बंटवारा कर उन्हें अलग-अलग खातों की जमाबंदी प्रदान की गई। जिस पर सभी खातेदारों ने प्रशासन का आभार जताते हुए राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की।
Advertisement