DDT News
खेलजालोर

वुशू में जिले की पहली अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनी हिमानी

  • मास्को (रूस) के लिये समारोहपूर्वक दी विदाई

जालोर. जिला वुशू संघ की स्टार प्लेयर हिमानी वैष्णव का चयन रूस में आयोजित होने वाली मास्को वुशू स्टार प्रतियोगिता के लिये हुआ है।हिमानी वहाँ 4 से 8 मई तक भारतीय वुशू दल का प्रतिनिधित्व करेंगी।जिला वुशू संघ के सचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया कि भारतीय वुशू कोच राजेश कुमार टेलर के नेतृत्व में हिमानी ने पहले झारखंड व उसके बाद जम्मू में आयोजित वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये अपना टिकट कटाया।

विज्ञापन

सोमवार को आर्य वीर दल, वीरम व्यायामशाला में हिमानी को समारोहपूर्वक फूल माला,साफा पहनाकर व स्वस्ति वाचन के वेदमंत्रों से विदाई दी गई।इस दौरान उपस्थित खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए जिला वुशू संघ के अध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने कहा कि हिमानी ने 10 वर्ष की छोटी उम्र से अपने वुशू खेल केरियर की शुरुआत आर्य वीर दल हनुमान व्यायामशाला से प्रशिक्षक प्रीतमसिंह राठौड़ व जिला वुशू संघ के सचिव कन्हैयालाल मिश्रा के सानिध्य में की थी।अभी वह वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स एकेडमी की नियमित खिलाड़ी है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिये नियमित प्रशिक्षण,खुद की लगन व माता पिता के सक्रिय सहयोग की जरूरत होती है जिसमें कोच की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।जिला वुशू संघ के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने कहा कि आर्य वीर दल के सानिध्य में जितने भी खेल संघ रहे हैं,उन सभी मे जिले का हमेशा से ही सबसे बेहतरीन परिणाम रहा है,जिसका ताजा उदाहरण हिमानी की अंतर्राष्ट्रीय छलांग है

।कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों ने हिमानी को स्मृतिचिन्ह देकर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सुनहरा मैडल लाने की कामना की।अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया,महासचिव श्रीमती ममता वर्मा,जिला वुशू संघ के संरक्षक दलपतसिंह आर्य ने शुभकामना प्रेषित की।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष भरत मेघवाल, दमयंती वैष्णव,नीलम शर्मा, छगननाथ,कुश्ती संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशीलपाल सिंह, राजस्थान वुशू संघ की ऑफिशियल चिंकु देवी, कैलाशचंद्र,विजयपाल सिंह, राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी कुसुम सुथार,भरत कुमार सहित वुशू के खिलाड़ी मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

नया नारणावास में पेयजल समस्या समाधान शिविर आयोजित

ddtnews

खेलकूद प्रतियोगिता से बार और बेंच के बीच प्रगाढ़ होते हैं समन्वय व सम्बन्ध – न्यायाधीश हारून

ddtnews

खेल सप्ताह के तहत कबड्डी व सतोलिया में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

ddtnews

70वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 से भीनमाल में, स्टार खिलाड़ी लेंगे भाग

ddtnews

भाजपा जिलाध्यक्ष राव ने गोशाला को सौंपी एम्बुलेंस

ddtnews

आपदा बचाव के लिए योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

ddtnews

Leave a Comment