DDT News
खेलजालोर

वुशू में जिले की पहली अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनी हिमानी

  • मास्को (रूस) के लिये समारोहपूर्वक दी विदाई

जालोर. जिला वुशू संघ की स्टार प्लेयर हिमानी वैष्णव का चयन रूस में आयोजित होने वाली मास्को वुशू स्टार प्रतियोगिता के लिये हुआ है।हिमानी वहाँ 4 से 8 मई तक भारतीय वुशू दल का प्रतिनिधित्व करेंगी।जिला वुशू संघ के सचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया कि भारतीय वुशू कोच राजेश कुमार टेलर के नेतृत्व में हिमानी ने पहले झारखंड व उसके बाद जम्मू में आयोजित वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये अपना टिकट कटाया।

विज्ञापन

सोमवार को आर्य वीर दल, वीरम व्यायामशाला में हिमानी को समारोहपूर्वक फूल माला,साफा पहनाकर व स्वस्ति वाचन के वेदमंत्रों से विदाई दी गई।इस दौरान उपस्थित खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए जिला वुशू संघ के अध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने कहा कि हिमानी ने 10 वर्ष की छोटी उम्र से अपने वुशू खेल केरियर की शुरुआत आर्य वीर दल हनुमान व्यायामशाला से प्रशिक्षक प्रीतमसिंह राठौड़ व जिला वुशू संघ के सचिव कन्हैयालाल मिश्रा के सानिध्य में की थी।अभी वह वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स एकेडमी की नियमित खिलाड़ी है।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिये नियमित प्रशिक्षण,खुद की लगन व माता पिता के सक्रिय सहयोग की जरूरत होती है जिसमें कोच की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।जिला वुशू संघ के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने कहा कि आर्य वीर दल के सानिध्य में जितने भी खेल संघ रहे हैं,उन सभी मे जिले का हमेशा से ही सबसे बेहतरीन परिणाम रहा है,जिसका ताजा उदाहरण हिमानी की अंतर्राष्ट्रीय छलांग है

।कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों ने हिमानी को स्मृतिचिन्ह देकर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सुनहरा मैडल लाने की कामना की।अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानन्द कटारिया,महासचिव श्रीमती ममता वर्मा,जिला वुशू संघ के संरक्षक दलपतसिंह आर्य ने शुभकामना प्रेषित की।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष भरत मेघवाल, दमयंती वैष्णव,नीलम शर्मा, छगननाथ,कुश्ती संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशीलपाल सिंह, राजस्थान वुशू संघ की ऑफिशियल चिंकु देवी, कैलाशचंद्र,विजयपाल सिंह, राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी कुसुम सुथार,भरत कुमार सहित वुशू के खिलाड़ी मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष ने किया महात्मा गांधी टाउन हॉल का शिलान्यास, 17 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

ddtnews

जालोर के रेवतड़ा में बनकर तैयार हुई अंतरराष्ट्रीय स्तरीय सरकारी स्कूल, विद्यार्थियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

ddtnews

बालकों की सुविधाओं के साथ नहीं करे समझौता- जिला न्यायाधीश

ddtnews

सांसद पटेल ने आदर्श सोसायटी के निवेशकों की राशि लौटाने के लिए सहकारिता मंत्री से पोर्टल लॉन्च करने की मांग की

ddtnews

धानसा की सरस्वती स्कूल के विद्यार्थी लक्ष्मण गोस्वामी का साइंस प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

ddtnews

इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत ‘‘काम पाओ अभियान’’ के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए नगरीय निकायों में हुआ बैठकों का आयोजन

ddtnews

Leave a Comment