- संभागीय आयुक्त ने शिविरों में पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जालोर. संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा द्वारा सोमवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आहोर पंचायत समिति की भंवरानी ग्रा.पं. में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर निशांत जैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त ने पंचायत समिति आहोर की भंवरानी में आयोजित शिविर एवं महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। उन्होंने केम्प प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियों व कर्मचारियों को महंगाई राहत कैम्पों के दौरान अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें योजनाओं के तहत लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 10 प्रमुख योजनाओं में तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी प्रदान किए।
उन्होंने कैंप स्थल पर छाया, पेयजल, चिकित्सा सहित जरूरी व्यवस्थाएँ देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जायें। उन्होंने विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
संभागीय आयुक्त ने कृषकों को दी खातेदारी बंटवारे की प्रति
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत भंवरानी में आयोजित शिविर के दौरान प्रस्तुत खातेदारी नामांतकरण के प्रकरण पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी द्वारा खातेदार कपूराराम, केसाराम, हरिराम, पुनाराम, पारसमल, भंवरलाल, गजकी, सुआ, मोरकी, लाली देवी व रमेश कुमार को समझाईश करवाकर आपसी सहमति से खातेदारी कृषि भूमि का मौके पर ही बंटवारा किया गया।
शिविर के दौरान संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा, जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु व आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा कृषकों को खातेदारी भूमि के बंटवारे की प्रति प्रदान की गई। जिस पर खातेदार कृषकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। कृषकों ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए प्रशासन गाँवों के संग अभियान की सराहना की।
इस दौरान आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सवाराम पटेल, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, विकास अधिकारी मंछाराम, नायब तहसीलदार गेनाराम मीणा, गलबाराम मीणा, आमसिंह परिहार, मांगीलाल चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लाभार्थी उपस्थित रहे।