जालोर. जालोर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए रोपसी के पटवारी के विरुद्ध नामांतरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। एसीबी के एएसपी महावीरसिंह ने बताया कि रोपसी (रानीवाड़ा) निवाड़ी भीमराज पुत्र भबुताराम पुरोहित ने परिवाद दिया था।
जिसमें बताया कि रामस्वरुप विशनोई पटवारी पटवार हल्का रोपसी तहसील रानीवाड़ा द्वारा मेरी खरीदशुदा भूमि खाता नंबर 222 व 545 का नामान्तरण खोलने की एवज में 16 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है, जिस पर रिश्वत राशि मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो आरोपी रामस्वरुप विशनोई पटवारी द्वारा परिवादी से नामान्तरण खोलने की एवज में 16,000/- रुपये रिश्वत राशि की मांग करना पाया गया।
जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर द्वारा आरोपी रामस्वरुप विशनोई पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर मे प्रकरण संख्या 84 / 2023 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 ( यथा संशोधन 2018) में पंजीबद्ध करवाया गया। प्रकरण में अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जावेगा।