- विशेष अभियान के तहत पुलिस का ऑपरेशन
जालोर. पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत जालौर जिले में पुलिस की टीमें गठित कर वांछितों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 320 अधिकारी व कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल हुए ।कार्रवाई में जिले भर में पुलिस ने 67 वारंटी, 13 स्थाई वारंटी, 45 विभिन्न प्रकरणों में वांछित आरोपी एवं 200 गैर सायलान को धारा 151/ 107 में गिरफ्तार कर जिले भर में कुल 325 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान आबकारी अधिनियम में 15 प्रकरण दर्ज कर 15 आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 98 बोतल बियर, 88 लीटर अवैध देसी शराब, 5 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद की है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर 700 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर एक वाहन भी जब्त किया है। वहीं अवैध बजरी खनन के मामले में एक ट्रैक्टर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वही कुल 100 वाहनों को जप्त कर एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जिले भर में पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमें वांछित अपराधियों, जिला स्तरीय हार्डकोर अपराधी, राज्य एवं जिला स्तरीय टॉप टेन में चयनित अपराधी, एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधी, बजरी खनन के आरोपी, शराब तस्करी में वांछित आरोपी, नकल गिरोह में वांछित आरोपी, धारा 299 वांछित आरोपी, स्थाई वारंटी गिरफ्तारी के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर कुल 325 आरोपियों को विभिन्न प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया।