जालोर. मारू कुम्हार कुमार समाज जालौर का दशम सामूहिक विवाह समारोह श्रीयादे सेवा संस्थान जालौर के तत्वाधान में सामतिपुरा रोड स्थित चामुंडा गार्डन में संपन्न हुआ।

समारोह स्थल में आयोजित विवाह महोत्सव में प्रजापत मारू समाज के 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन की शुरुआत की । समाज के हजारों लोगों ने विवाह स्थल पर उपस्थित होकर वर-वधू को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह स्थल पर प्रात 8:00 बजे वर-वधू अपने सामाजिक परिवेश में पहुंचे वहां पर उपस्थित चंवरी मंडल के कार्यकर्ता नरपत बड़वाल, डायाराम बड़वाल, मनोज देवड़ा, नरेंद्र सियोटा ने ढोल धमाकों की मधुर थाप पर दूल्हे राजाओं को तोरण पर पहुंचाया गया जहां पहले से उपस्थित वधू पक्ष की महिलाओं ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात दूल्हे राजा तोरण मारने की रस्म अदा की गई वहां से गोकुल देवड़ा, उत्तमचंद देवड़ा मोहन सियोटा ने उन्हें चंवरी मंडप में पहुंचाया। जहां पंडित राकेश दवे के नेतृत्व में उपस्थित परिजनों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ नव दंपति को नए वैवाहिक जीवन में प्रवेश दिलाया ।
मंडप के सामने उपस्थित समाज की महिलाओं द्वारा विवाह गीतों का आयोजन किया गया महिलाओं द्वारा राजस्थानी विवाह गीत झाला झालरिया रे गया फीवर में, उन बनड़ी रे चार चार बहनों आदि गीतों का गायन किया गया । समाज के पंच पटेलों द्वारा सामाजिक रीति रिवाज के साथ पाठ डोरिया आदि अन्य कार्यों को आयोजित किया गया। परिणय सूत्र में बंधने वाले वर-वधू पूजा संग विनोद , अन्नपूर्णा संग प्रकाश ,लक्ष्मी संग सुरेश, वर्षा संग सुरेंद्र, कृष्णा संग सुरेश ,कविता संग मुकेश ,जसोदा संग मोडाराम , ज्योत्सना संग प्रताप राम, मुंगी संग किशोर कुमार । इसके पश्चात वर वधू को मामा घोड़ा रीति को करते हुए उनके यथा स्थान ढेरों पर पहुंचाया गया । समारोह में भोजन की व्यवस्था मोदरान निवासी स्वर्गीय श्री चमनाराम जी परमार परिवार मोदरन के द्वारा की गई जहां कमेटी के अध्यक्ष फुलाराम सियोटा के नेतृत्व में राजेंद्र देवड़ा, पुखराज परिहार, कैलाश खीटन, फूलाराम देवड़ा, प्रवीण मारू, मोतीलाल देवड़ा, दिनेश देवड़ा , दिनेश देवड़ा आदि कार्यकर्ताओं ने मेहमानों को एक पंक्ति में बिठाकर उन को भोजन कराया गया । समाज के भामाशाह द्वारा कन्यादान सामग्री शांतिलाल पानेचा ,महेंद्र मेवाड़ा, श्याम देवड़ा के द्वारा दुल्हन को प्रदान की गई । शाम के समय विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहा ढोल की थाप पर कन्याओं को विदा किया गया । कन्या पक्ष की महिलाओं द्वारा भावुक होकर उन्हें विदा प्रदान की गई ।

इन भामाशाह का हुआ सम्मान
लसाराम जी भगवान जी मेवाड़ा , रणछोड़राम मोहन लाल जी देवड़ा ,शंकरलाल समरथा जी बड़वाल ,मदनलाल नाथू जी मेवाड़ा , इंद्र लाल मांगीलाल जी मार, कैलाश कुमार रूपा जी खीटन ,भीमाराम नरसा जी देवड़ा ,रूपा राम जेतारामजी पुणेचा गोकुलराम थानाराम जी ओसवाल का किया गया । स्थल पर अतिथि के रूप में जिला परिवहन अधिकारी छगन मालवीय, जिला परिषद जालौर सदस्य मांगीलाल प्रजापत ,पूर्व सरपंच मोहन लाल मेवाड़ा, अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ जोधपुर संभाग के पदाधिकारी भंवरलाल पोटर, वेलाराम , महेंद्र मावर ,ललित मेड़तिया, कैलाश कुमावत आदि रहे । समारोह में संस्थान के अध्यक्ष फूलाराम सियोटा,कोषाध्यक्ष महेंद्र राठौड़, चंपालाल देवड़ा ,सुरेश बड़वाल, किशोर देवड़ा, शंकर लाल देवड़ा, ओम प्रकाश आर्य, गलबाराम आर्य, नरपत लाल आर्य, बाबूलाल परमार, उत्तम देवड़ा ,नरपत बड़वाल , डायाराम बड़वाल , ललित देवड़ा, किशोर देवड़ा, शांतिलाल सियोटा, सुरेश पुणेचा, हितेश माल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।