जालोर. म्यूटेशन मामले को लेकर शिवसेना का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। पार्टी के जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शिवसेना जालोर लगातार किसानों, गरीबों व आमजन के हित में संघर्ष कर रही है। जालोर शिवसेना द्वारा पिछले 10 दिन से लगातार म्यूटेशन मामले को लेकर धरना दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कुयाराम सरगरा के म्युटेशन को लेकर अधिकारियों की ओर से मनमानी की जा रही है। जबकि किसी भी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं है। इसके बावजूद कार्य नहीं होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान करणसिंह जेतावत, शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, शिवसेना गुडा ग्राम प्रमुख कमलेश बामनिया, कुईयाराम सरगरा, भरतनाथ, अमृत, दलाराम, भीमाराम, पोपटलाल समेत सदस्य मौके पर मौजूद थे।
Advertisement