DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

वीरांगना हीरा दे के पराक्रम पर्व की 711 वीं वर्षगांठ पर जालोरवासियों ने किया नमन

जालोर. वीरांगना हीरादे के बलिदान पराक्रम दिवस के अवसर पर जालौर में हीरा दे स्मरण सभा एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्णगिरी और कणियागिरी पर्वतमाला की तलहटी में स्थित आदर्श विद्या मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने जालौर के इतिहास को गौरवशाली एवं पूरी दुनिया के लिए प्रेरक बताते हुए वर्तमान में उससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता जताई।

कार्यक्रम में मौजूद शहरवासी।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य नितिन ठाकुर ने कहा कि हीरादे ने अपने ऐतिहासिक निर्णय और उसके क्रियान्वयन के द्वारा पूरे देश को “राष्ट्र सर्वोपरि” का संदेश दिया है। पद्मनाभ द्वारा रचित ऐतिहासिक ग्रन्थ कान्हड़देव प्रबंध, नैणसी री ख्यात एवं अन्य समकालीन साहित्य में हीरा दे के पराक्रम का उल्लेख मिलता है। उन्होंने जालौर भीनमाल और सांचौर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उसे पूरे विश्व के लिए अत्यंत प्रेरक बताया।

Advertisement
विज्ञापन
विज्ञापन

 

युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रखते हुए संस्कृति शोध परिषद की नीलम पंवार कहा कि दिल्ली के सुल्तान अल्लाउदीन खिलजी की सेनाएं दो बार यहाँ परास्त हुई। अलाउद्दीन खिलजी ने गुजरात विजय करने के लिए दिल्ली से अभियान प्रारंभ किया। गुजरात विजय के बाद जीत के अहंकार में आक्रांता अल्लाउद्दीन खिलजी की सेना जबरन जालोर के मार्ग से निकल रही थी, घमासान युद्ध हुआ। जालौर के सैनिकों ने भगवान सोमनाथ महादेव के शिवलिंग को, हजारों बंदियों को मुक्त करवाया गया, सुल्तान की बची हुई सेना जान बचाकर भागी। इसके बाद एक बार और युद्ध हुआ। उसमें भी खिलजी की सेना परास्त हुई। संवत 1368 में तीसरा भयंकर युद्ध हुआ जिसमें प्रबल पराक्रम के बावजूद आपसी भितरघात से जालोर किले पर सुल्तानी सेना का कब्जा हुआ। माता हीरा दे ने अपनी कर्तव्यपरायणता और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत अकल्पनीय उदाहरण प्रस्तुत किया जब उन्होंने राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ भीतरघात करने वाले अपने लालची पति का स्वयं वध कर दिया। यह दुनिया के इतिहास की एकमात्र घटना है जब राष्ट्रहित में नारी में अपने पति का सर कलम कर दिया हो।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमानंद भट्ट ने जालोर पराक्रम पर्व के इतिहास को काव्यात्मक रूप में सदन के सामने रखा। उन्होंने हीरा दे को समर्पित अपनी कविता का वाचन करते हुए कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पित कर देना ही जीवन की सर्वोत्तम गति है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि जो इतिहास पढ़ते हैं, इतिहास याद रखते हैं वह इतिहास से सीखते भी हैं और वही लोग इतिहास रचते भी हैं अतः अपने इतिहास के गौरवशाली प्रसंगों को आने वाली पीढ़ी तक ले जाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए। नई पीढ़ी में ऐतिहासिक राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन करने के लिए इतिहास से जुड़े कार्यक्रम विचार गोष्ठियों सतत रूप से होते रहने चाहिए।

Advertisement

हीरा दे स्मृति दीपदान कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में एनसीटीई सदस्य एवं संस्कृति शोध परिषद के निदेशक संदीप जोशी ने संबोधित किया। संस्कृति शोध परिषद के उपाध्यक्ष कल्पेश बोहरा ने कार्यक्रम का संचालन किया एव सभी का आभार ज्ञापित किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर कार्यक्रम में जगदीश दवे,भरत गोयल ,सत्यम मोर, प्रेमसिंह राठौड़ , देवेन्द्र नाग, भगाराम सुथार, गुणेशसिंह राजपुरोहित, ग्रेनाइट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रकाश परमार, दिलीप शर्मा, ज्ञानेश त्रिपाठी, प्रवीण शर्मा, रमेश बोहरा, गणेशाराम सुथार बीना शर्मा , गायत्री शशि राठौड़, दिलीप दवे विद्यालय आचार्य व आदर्श छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने दीपदान व पुष्प अर्पित किये।

Advertisement

Related posts

एथलीटों ने दिखाया दमखम, देलदरी की सिमरन कंवर ने ऊंची कूद और बांस कूद में पहला स्थान हासिल किया

ddtnews

जालोर जिले में लगभग 3 हजार 500 पुलिस, होमगार्ड एवं सीएपीएफ के जवान मतदान दिवस पर शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए रहेंगे तैनात

ddtnews

फसलों को बारिश और ओले से बचाएगा नया सिस्टम, मौसम बिगड़ने से पहले ही किसानों को मिल जाएगी जानकारी

ddtnews

रोडला में रहवासी मकान की छत गिरने से तीन घायल

ddtnews

जिला कलक्टर ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र व ट्रोमा सेन्टर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ddtnews

मुख्यमंत्री गहलोत बोले – भीनमाल से वनवास खत्म कर दो, मेरी सरकार बन जाएगी

ddtnews

Leave a Comment