जालोर. जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के बाहर शिवसेना द्वारा पिछले 9 दिन से लगातार धरना जारी है। पीड़ितों की मांग को लेकर गुरुवार को जोधपुर संभागीय आयुक्त के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया।
शिवसेना (ठाकरे) के जिला प्रमुख रूपराज राजपुरोहित ने बताया कि पीड़ित कुयाराम सरगरा के म्यूटेशन नहीं भरा जा रहा है। जबकि कोई विवाद भी नहीं है। इसके अलावा भी कई प्रकार के राजस्व मामलों को लेकर ज्ञापन भेजा गया है। साथ ही पुलिस थाने में शिवसेना ने बजरी माफियाओं के विरुद्ध भी शिकायत दी है।
Advertisement
इसके अलावा ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में भाद्राजून तहसील में तहसीलदार पटवारी व भूमाफियों ने कमजोर वर्ग के लोगों के घर तोड़ दिए, जिसमें तहसीलदार ने म्यूटेशन भरने में भी देरी नहीं की, लेकिन जालोर के इस मामले में कार्यवाही नहीं की जा रही है।
Advertisement