जालोर. राज्य भंडार गृह सुमेरपुर में गुरुवार को जमाकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम, कृषि मंत्रालय, प्रधान कार्यालय जयपुर से संयुक्त निदेशक योगेश कुमार वर्मा द्वारा जमाकर्ताओं यथा किसान, व्यापारी, सहकारी संस्थानों तथा अन्य संगठित जमाकर्ताओं को राज्य भंडारण निगम द्वारा स्टोरेज चार्जिस में दी जाने वाली छूट एवं वैज्ञानिक भंडारण विधि एवं परिरक्षण एवं पोस्ट हार्वेस्ट क्षति से बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला में व्यापारी मंडल के गणमान्य व्यापारी तथा सहकारी संस्थानों के प्रतिनिधि तथा विभाग के प्रबंधक अमित महाना, संजय चौधरी, करण राइका उपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक के द्वारा जमाकर्ताओं को उनके उपज के बाजारी मूल्य पे वेयर हाउस रशीद के माध्यम से ऋण उपलब्धता, डिजिटल इएनडब्ल्यूआर के बारे में जानकारी दी गई।